इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थैंकिंग वीडियो कैसे बनाएं ? How to make Instagram followers thanking video?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थैंकिंग वीडियो कैसे बनाएं ? How to make Instagram followers thanking video? 


अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स या उससे भी ज्यादा फॉलोअर्स का माइलस्टोन कंप्लीट हुआ है तो आपको अपने फॉलोअर्स को थैंक यू बोलने के लिए अगर आपको वीडियो बनाना है तो आप इस पोस्ट में बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थैंक यू वीडियो बना सकते हो. 

तो दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपके फॉलोअर्स कंप्लीट हुए उस अकाउंट के प्रोफाइल पर आपको जाना है प्रोफाइल पर जाने के बाद वहां पर आपको एक स्क्रीनशॉट लेना है वह स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको अपनी मोबाइल के अंदर Pixel lab यह ऐप ओपन कर देना है.


ओपन कर दे ही यहां पर आपको 1 स्क्वायर का आइटम देखने को मिलेगा उस आइटम पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही यहां पर आपको अपनी मोबाइल फोन की फोटो में से वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसका अभी हमने स्क्रीनशॉट लिया है हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट का वह फोटो यहां पर सिलेक्ट करते हैं यहां पर आपको प्लस के बटन पर क्लिक कर देना है बटन पर क्लिक करते ही यहां पर एक Square shape सिलेक्ट कर देना है यहां पर आपको उस स्क्वायर शेप को आपको जो आपकी पोस्ट और फॉलोअर्स का बटन है वह बटन आपको स्क्वेयर से फील कर देना है. 


ताकि वह फॉलोअर्स का आंकड़ा हमें दिखाई ना दे और उसके बाद आपको उस स्क्वेयर को वाइट कलर कर देना है इसके बाद आपको इस फोटो को अपनी गैलरी के अंदर Alight motion कर देना है इस फोटो को आप को गैलरी के अंदर Alight motion करने के बाद आपको Alight motion एप्प ओपन कर देना है Alight motion ऐप ओपन करने के बाद यहां पर आपको सबसे पहले एक प्रोजेक्ट बना लेना है प्रोजेक्ट बनाते वक्त आपको साइज का ध्यान रखते हुए बनाना है ताकि आप की साइज ज्यादा ना हो और आपका जो स्क्रीनशॉट लिया है वह स्क्रीनशॉट आसानी से आपकी वीडियो के फ्रेम में आ जाए इसके बाद आपको जो स्क्रीनशॉट आपने लिया था वह स्क्रीन शॉट इस ऐप के अंदर ऐड कर देना है जो हमने पिक्सल्लब ऐप की मदद से एडिट किया था यहां पर आते ही सबसे पहले एक टेक्स्ट यहां पर आपको ऐड कर देना है. 


एक ऐड करने के बाद आपको यहां पर एक ऐड करना है वह इफेक्ट आपको Alight motion ऐप के ऑफिशियल इफैक्ट्स स्टोर में मिलेगा यहां पर आपको आने के बाद सर्च करना है काउंट डाउन हो नंबर यहीं से आपको अपनी टेक्स्ट में ऐड कर देना है यह इफेक्ट आती यहां पर आप को टेक्स्ट में जितनी भी आपके फॉलोवर्स पूरे हुए हैं वह फॉलोअर्स यहां पर आपको लिखने हैं मेरे यहां पर हजार फॉलोअर्स पूरे हुए तो मैं यहां पर हजार लिख दूंगा और आप का एनिमेशन आप देखकर बना सकते हो मेरा यहां पर एनिमेशन हो रहा है इसके बाद आपको फोटो पर क्लिक करना है फोटो पर क्लिक कर देना पर आपको एक लेबल जैसा आई कैन मिलेगा आइकन पर क्लिक करके आपको उस टेक्स्ट की एक कॉपी बना लेनी है उस टेक्स्ट की कॉपी को आप को जीतने पोस्ट है उतनी पोस्ट ही इस टैक्स में टाइप करके वह पोस्ट के जगह पर एडजस्ट करके सेट कर देना है.


इसके बाद आपको एक और कॉपी करके उसको आप फोल्लोविंग के ऊपर लगा दे नहीं जितनी भी आपकी फॉलोइंग आपने की है वह यहां पर टाइप कर दे रहे इसके बाद आपको इसमें एक पार्टिकल्स का इसे ऐड कर देना है ताकि आपका वीडियो और भी ज्यादा बढ़िया लगे पार्टिकल्स का वीडियो ऐड करने के बाद इस वीडियो को आप को स्क्रीन पर ब्लेंड करना है और इसके बाद आपको एक अच्छा सा गाना अपनी वीडियो के अंदर ऐड कर देना है और आप देख सकते हो हमारा वीडियो तैयार हो चुका है. 

इसके बाद का आज आप अपनी मोबाइल की गैलरी में इसे आसानी से Alight motion कर सकते हो अगर आपको कोई भी परेशानी आती है यह वीडियो बनाने में तो आप हमें यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर मैंने इस सभी प्रोसेस का वीडियो ट्यूटोरियल बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है यूट्यूब पर जाकर आपको सिर्फ सर्च करना है हेमंत कदम आपको इस ट्यूटोरियल का वीडियो मिल जाएगा आशा करता हूं यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत सारी जानकारी मिली होगी धन्यवाद

Leave a Comment