2021 का बेस्ट वीडियो एडिटिंग APP कौन सा है?

 2021 का बेस्ट वीडियो एडिटिंग APP कौन सा है?

 दोस्तों आजकल वीडियो एडिटिंग का बहुत ज्यादा ट्रेंड चल रहा है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब इन जैसे बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर हमें वीडियो बनाने के लिए उस वीडियो को सबसे पहले एडिट करना पड़ता है और एडिट करने के लिए वीडियो हमको एप्स की जरूरत पड़ती है और आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाएगी और आप कंफ्यूज होते होंगे कि हम इसमें से कौन सी आप हमारे वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छी और बेस्ट रहेगी तो दोस्तों मैं आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वालों की सबसे बढ़िया वीडियो एडिटिंग एप कौन सी है नीचे कुछ मेरे बढ़िया-बढ़िया ऐप्स के रिव्यु और उनके फीचर दिए हुए हैं उनको आप पढ़कर आप बेस्ट ऐप 2021 चुन सकते हैं.

1.ALIGHT MOTION =  ऐप 2020 में लांच हुआ है और यह है अब जब से लांच हुआ है तब से यह आप हमें प्ले स्टोर पर ट्रेंडिंग पर चल रहा है क्योंकि इसके फीचर ही कुछ ऐसे हैं इस ऐप के अंदर आपको कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर आफ्टर इफेक्ट के सभी इफेक्ट इस ऐप के अंदर आपको देखने मिलेंगे क्योंकि जो आफ्टर इफेक्ट की सॉफ्टवेयर कंपनी है वही सॉफ्टवेयर कंपनी ने इस ऐप को डेवलप किया है तो इसी वजह से इस ऐप के अंदर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे सभी फीचर आपको आपके एंड्रॉयड डिवाइस में मिलते हैं और दोस्तों इस ऐप की आज बात यह है कि इस ऐप में आप टेंपलेट यानी रिसेट वीडियो एडिट किया हुआ उसका प्रोजेक्ट आप एक लिंक पर शेयर कर सकते हो. इससे आपकी समय की बहुत ज्यादा बचत होती है और आपकी मोबाइल की मेमोरी की भी और इस ऐप का इंटरफेस बहुत आसान है और सभी पॉपुलर क्रिएटर अपने शार्ट वीडियो बनाने के लिए यही ऐप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

2.NODE = यह आफ दिसंबर 2020 में अभी लॉन्च किया गया है और यह ऐप हाय एंड डिवाइस के लिए डेवलप किया गया है जिसमें सिर्फ एंड्राइड 10 के ऊपर जो डिवाइस से वही डिवाइस में यह आप सपोर्ट करता है यही आपकी कमी है और बाकी आप बढ़िया है इस ऐप के अंदर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे सारे से इस ऐप में देखने को मिलते हैं और इस ऐप में सबसे खास बात किया है कि इस ऐप में आपको जो आप वीडियो एडिट कर दे उस वीडियो एडिटिंग का लाइव देखने को मिलता है और यह आपको ज्यादा लग भी नहीं करेगा और इस ऐप के अंदर इतने सारे फीचर कि आपको यह फीचर देखते देखते दो-तीन घंटे निकल जाएंगे इतने सारे फीचर इस ऐप के अंदर है और इस ऐप के फीचर थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाएंगे इस ऐप के अंदर आप रिसेट भी ऐड कर सकते हो और इसमें आपको 1080 क्वालिटी सपोर्ट करती है और इससे आप 4K वीडियो भी आसानी से बना सकते हो.

3.KINEMASTER = यह बहुत पुराना है पर इस ऐप के पीछे बहुत एडवांस है क्योंकि यह ऐप हर महीने अपने ऐप को अपडेट कर के नए नए फीचर अपने यूजर्स को देती है और इसका इंटरफ़ेस एकदम आसान है अगर आप शुरुआत करना चाहते हो आपको जरा सी भी वीडियो एडिटिंग आती नहीं तो आप इस ऐप को जरूर लीजिए क्योंकि यह वीडियो एडिटिंग करने में एक नंबर ऐप है क्योंकि  इस ऐप के अंदर जो फीचर है वह आपको बहुत आसानी से मिल जाएंगे और इस ऐप की मदद से आप अपने यूट्यूब के वीडियो एडिट कर सकते हो और इस ऐप में अगर आप बड़े-बड़े लंबे-लंबे वीडियो बनाना चाहते हो तो आप इस ऐप के अंदर बना सकते हो और यह बहुत ज्यादा लाइटवेट है और इसकी एमबी जास्त है पर इसमें आप बहुत बड़ी वीडियो एडिट करके आसानी से उस पर अपना वॉइस डालकर यूट्यूब पर डाल सकते हो और इस ऐप को बहुत ज्यादा यूज करते हैं.

4.VLOGNOW=अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते हो तो आपको यह जरूर मालूम होगा क्योंकि यह ऐप शार्ट वीडियो बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है क्यों इस ऐप को शार्ट वीडियो बनाने के लिए डिवेलप किया गया है इससे आप इंस्टाग्राम REELS  और एमएक्स टकाटक इन जैसे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एप के वीडियो बना सकते हो इस ऐप की मदद से क्योंकि इस ऐप में बहुत ज्यादा  ट्रांजिशन इफेक्ट देखने को मिलते हैं और यह ट्रांजिशन इफेक्ट आप अपनी वीडियो को बढ़िया बनाने में यूज कर सकते हो और इस ऐप के जो फैक्ट है वह इफेक्ट अभी इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है और सभी पॉपुलर क्रिएटर यही ऐप का इस्तेमाल करके अपने शार्ट वीडियो बनाते हैं और दोस्तों इस ऐप की यह खास बात है कि आपने जो सभी ऐप देखेंगे वह आपको कुछ फीचर के लिए प्रीमियम मेंबर शिप लगती है पर इस ऐप में आपको कौन सा भी फीचर आपको प्रीमियम नहीं है सभी फीचर आपको फ्री वाले वर्जन में मिल जाएंगे और इसका कोई प्रीमियम वर्जन नहीं यह इसकी बहुत बढ़िया बात है क्योंकि बाकी सारे ऐप आपको थोड़े बहुत पैसे मांगती है यह ऐप एकमात्र कि इतने सारे फीचर होने के बाद भी इस ऐप में एडवर्टाइज भी नहीं होती और आपको कौन सा भी मेंबरशिप परचेज करने की जरूरत नहीं.

अगर आपको और भी ज्यादा वीडियो एडिटिंग  एप्स मालूम है और वह ऐप मैंने जो यह चार ऐप बताएं उन चारों ऐप से बेहतर है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हो मैं अगले ब्लॉग पोस्ट में आपको जरूर शामिल करूंगा और उनके पीछे लोगों को बताऊंगा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद. 

Leave a Comment