2021 BEST USEFUL ANDROID APPS FOR STUDENT
दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूं कि 2021 BEST USEFUL ANDROID APPS
दोस्तों अगर आप एक मोबाइल फोन यूज करते हो तो आपको तो पता ही होगा कि आजकल मोबाइल फोन के द्वारे कितने सारे काम हम घर बैठे ही कर सकते हैं और मोबाइल हमारा एक जरूरी साधन बन गया है पर आपको इस मोबाइल के में आज कुछ ऐप बताने वाला हूं वह आप अगर यूज करते तो आपका जीवन बदल जाएगा यह ऐप मैंने बहुत रिसर्च करके गूगल प्ले स्टोर से ढूंढ निकाले हैं तो आप इस ऐप को जरूर अपनी मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो.
DATALY = दोस्तों यह एक गूगल का प्रोडक्ट है और इस ऐप का फीचर यह है कि आप अपनी मोबाइल डाटा को अगर बचा कर रखना चाहते हो तो यह आपकी बहुत मदद करेगा. अगर दोस्तों आपका मोबाइल डाटा बहुत तेजी से खत्म होता है या अपना मोबाइल डाटा आपको INSUFFICIANT पढ़ रहा है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कीजिए इस ऐप का फीचर यह है कि इस ऐप के अंदर आपको कुछ PERMISSION देने हैं और इसके बाद यह है APP आपको बताएगी कि आपने अपना मोबाइल डाटा कौन से ऐप में यूज़ किया इससे क्या होगा कि जो आप के बैकग्राउंड में चलते हैं वह कौन सा ऐप है ऐप को UNINSTALL कर के अपने मोबाइल का DATA सेव कर सकते हैं. इससे आपको पता लग जाएगा कि कौन सा ऐप आपका मोबाइल डाटा सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है.
FIND MY DEVICE = दोस्तों यह एक गूगल का ऐप है और इस ऐप का काम यह है कि यह आपके मोबाइल को लाइव ट्रैक करती है जैसे कि अगर आपका मोबाइल कहीं LOST हो गया तो आप इस ऐप के मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल की RING या LOCATION निकाल सकते हो इससे आपका मोबाइल आपको मिल जाएगा. अगर आप इस ऐप को किसी दूसरे मोबाइल में इंस्टॉल करके इसे अपनी आईडी लॉगिन करके तो आप उस मोबाइल से भी अपना मोबाइल की रिंग बजा सकते हैं या अपने मोबाइल को लॉक भी कर सकते.मोबाइल को सुरक्षित करके आसानी से उसको ढूंढ सकते हो इसलिए यह APP अपने मोबाइल फोन में जरूर INSTAL करें.
NOTIFICATOIN SAVER = दोस्तों आपकी मोबाइल फोन में 1 से भी ज्यादा नोटिफिकेशन आते हैं और आप परेशान हो जाते हैं कि जो IMPORTANT नोटिफिकेशन होते वह भी आप उसके साथ क्लियर कर देते हो और आपको फिर ढूंढना पड़ता है कि वह नोटिफिकेशन किस एप से आया था पर अगर आप यह आप अपनी मोबाइल के अंदर इनस्टॉल करते हैं तो आप नोटिफिकेशन को सेव कर सकते हो या नहीं आपके मोबाइल में जो भी नोटिफिकेशन आएंगे वह नोटिफिकेशन यह ऐप अपने अंदर सेव करके रखेगा ताकि आप बाद में उस नोटिफिकेशन को पढ़ें. और दोस्तों यह है जो व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज होते हैं उस डिलीट मैसेज को भी यह ऐप RECOVER करता है तो. यह आपके लिए बहुत काम का होगा इसलिए आपको भी एक बार TRY जरूर करें .
KHAN ACEDAMY = दोस्तों अगर आप एक STUDENT हे या PARENT है यह ऐप आप दोनों के लिए बहुत काम का है क्योंकि इसके जरिए अपने पूरे क्लास ऑनलाइन अटेंड कर सकते हो या नहीं अगर आपका बच्चा स्कूल में जाता है तो आप इस ऐप के जरिए उसे सभी EDUCTIONAL वीडियो एक ही मिलेंगे और यह APP FREE यह एक इस ऐप की बहुत बड़ी बात है क्योंकि आजकल आप ऑनलाइन क्लासेस की जो ऐप को दिए वह सारे ऐप आपसे पैसे मांगती है पर यह ऐप बिल्कुल ही फ्री है इससे आप मुफ्त में शिक्षा ले सकते हो यह APP आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा अगर आपके स्टूडेंट है तो.
दोस्तों यही कुछ सबसे बढ़िया ऐप है जो आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है आपको आप मोबाइल फोन में डाल कर अपनी जिंदगी को और भी आसान बना सकते हो अगर आपको ऐसे ही ऐप और भी चाहिए तो हम इस ऐप पर और भी ज्यादा रिसर्च कर कर आपके लिए बहुत बढ़िया बढ़िया ऐप लाएंगे और अगर आपको और भी मजेदार ऐप चाहिए तो आप हमें कमेंट करें कि हमें मजेदार भी ऐप चाहिए क्योंकि हमारे पास बहुत सारे मजेदार एफबी है जिससे आप अपने फ्रेंड के साथ PRANK मिलकर तो यह खुशी हुई पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.