Truecaller loan review | Truecaller loan kaise le

Truecaller loan review | Truecaller loan kaise le -दोस्तों आपको पैसों की कभी न कभी तो इमरजेंसी में जरूरत पड़ती ही होगी। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेते होंगे। मगर परिस्थितियां हमेशा समान नहीं रहती है। कई बार हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी पैसे नहीं होते हैं। और रिश्तों में पैसे का लेन देन सही नही होता है। आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे। जहां से आप अपनी हर छोटी बड़ी ज़रूरत को आसानी से हल कर सकते हैं । इस एप का नाम है Truecaller आज के इस आर्टिकल में हम (Truecaller se loan kaise le) के बारे मे बात करने वाले हैं।

 

क्या आपको पता है Truecaller Loan के बारे में ? जी हां आप Truecaller App से घर बैठे 5 लाख तक Personal Loan ले सकते है, कमाल की बात तो ये की इस लोन को लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं, आप घर बैठे लोन अपने फ़ोन से Apply कर सकते है,

दोस्तों Truecaller से Instant Loan के लिए कुछ Eligibility Criteria जरुर है जिसे अगर आप Follow करते है, तभी ये Loan आप ले सकते है, इसलिए मेरे साथ इसे पूरा जरुर पढ़े, मैं आपको यहाँ Trucaller Loan के बारे में सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ, इसलिए Loan का आवेदन देते समय आपको अपनी सूझ –बुझ का इस्तेमाल करते हुए लोन Apply करना है,

 

तो सबसे पहले हम आज के इस पोस्ट में आपको Truecaller loan review | Truecaller se loan kaise le से संबंधित क्या-क्या जानकारियां देने वाले हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।

 

Truecaller loan क्या है ?

आपको Truecaller loan के माध्यम से कम से कम ज्यादा से ज्यादा कितने तक का loan मिल सकता है

अगर आप Truecaller loan से loan ले लेते हैं तोह आपको कितना ब्याज देना होगा ।

अगर इस True caller loan से लोन लेते हैं तो या फिर लेने वाले हैं तो आपके पास कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक तौर पर होने चाहिए।

आपको इस True caller loan के द्वारा लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय मिलता है।

आपको इस True caller loan के द्वारा लोन लेने के लिए कौन-कौन सी Eligibility को पूरा करना होगा। अगर आप इस कंपनी के द्वारा बनाई गई किसी एक एलिजिबिलिटी में भी खरे नहीं उतरते तो आपको यह app लोन नहीं देगी।

 

Advertisement

 

Truecaller loan क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की Trucaller आपको Direct Loan नहीं देता है, इनके कुछ Loan Partner है जैसे Indialends, Moneyview जो की Loan Service देती है,

 

उनके जरिये आपको Trucaller App में Instant लोन मिलता है, Trucaller सिर्फ आपको Suggest करता है या कह लिजिये आपका Loan Application इस संस्थाओ को Forward करता है,

 

नोट – आप चाहे तो Direct भी इन लोन Provider को अपने Loan का आवेदन दे सकते है

 

Advertisement

 

Trucaller App क्या है

आप सभी जानते है की Trucaller एक Contact Number Identifier है मेरा मतलब अगर आप Trucaller App को अपने फ़ोन से Install रखते है, तो आपको Unkwon Number की पूरी जानकारी मिल जाती है, और तब आप ये तय कर सकते है की ये Call आपके लिए जरुरी है या नहीं,

 

लेकिन अब Trucalller App में ही आपको Messaging, Upi Payment के अलावा Loan की सुविधा भी दिखाई देती है, आप इस App के जरिये सीधे Personal Loan के लिए भी आवेदन दे सकते है,

 

Truecaller loan के features क्या क्या हैं?

अपने मोबाइल का उपयोग करके लोन ले सकते हैं ।

Trucaller App की मदद से 5 लाख तक Personal Apply किया जा सकता है

DOCUMENTS से लेकर repayment तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है।

केवल 30 मिनट में loan Sanction।

बिना गारंटी लोन ले सकते हैं।

कम ब्याज दरें।

डायरेक्ट मनी ट्रांसफर।

कोई भी physical verification या विज़िट की ज़रूरत नहीं होती है ।

समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा मैं लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

Truecaller Loan के लिए Eligibility क्या है

आप भारतीय होने चाहिए

आपकी Monthly आय कम से कम 14000 होनी चाहिए

CIBIL Score ठीक होना चाहिए

उम्र 22 से 55 तक होनी चाहिए

आधार से लिंक मोबाइल Number भी होना चाहिए

आवेदन के लिए Smartphone और Internet Connection चाहिए होगा

Saving Account और Internet Banking चाहिए होगा, NACH Approval देने के लिए (EMI Auto Debit के लिए)

Truecaller Loan के लिए Documents क्या चाहिए

ID Proof – PAN Card

Address Proof – Address Proof

Income Source – बैंक स्टेटमेंट इत्यादि

NACH के लिए E Sigh Mandate Slip Upload करके या Internet Banking का जरिये Approval देकर

Truecaller Personal Loan कैसे ले – How To Apply Truecaller Loan

Truecaller App को अपने फ़ोन में Install करे

अपने Mobile Number से Signup करे

Application में Bottom से Loan Section चुने

अपने बारे में जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, इमेल और Pincode डाले और Continue करे

अपना Profession चुने, Income Amount डाले और Eligibility चेक करे

अब आप अगर Eligible है तो आपको अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट Upload करे

NACH Setup करे Internet Banking या Slip Upload करके

कुछ ही घंटो में आपका Loan Approval के बाद आपके खाते में आ जायेगा,

भुगतान के बाद आप दुबारा भी Instant Loan के लिए आवेदन दे सकते है

Truecaller Loan का ब्याज (Interest) कितना है

Trucaller App की मदद से लोन पर आपको 35% तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है, ये ब्याज कम और ज्यादा हो सकता है,

अगर आपका CIBIL Score ठीक है तो ये ब्याज कम हो सकता है जो 18% तक जायेगा,

Truecaller Loan repayment

नेटबैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।



Leave a Comment